Ajinkya Rahane Quotes In Hindi अजिंक्य रहाणे एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है, जो घरेलू प्रतियोगिताओं में मुंबई के लिए खेलते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की और 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत किया था। 2007-08 के सत्र में रहाणे ने अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत की और 100 प्रथम श्रेणी पारी के बाद 62.04 के औसत बनाया था। 31 अगस्त 2011 को मैनचेस्टर में उसकी T20I शुरुआत की और उस मैच में 61 रन बनाए और सितंबर 2011 में अपने कैरियर की शुरुआत पर एक दिवसीय मैच में 40 रन बनाए।
अजिंक्य रहाणे द्वारा कहे गए प्रेरक कथन Ajinkya Rahane Quotes In Hindi
जहां विराट अपनी आक्रमकता शब्द से भी व्यक्त करते हैं, वहीं मेरी आक्रमकता केवल मेरी बल्लेबाजी से झलकती है।
माहौल जितना अधिक तनावपूर्ण होता है, मैं उतना ही शांत रहने की कोशिश करता हूं।
क्रिकेट कई मायनों में दिमागी खेल है। बचपन से ही मैं रोज रात को डायरी लिखता आया हूं। यह आदत मुझे शांत बनाए रखती है।
विराट और मेरा टीम में अपनी अपनी जगह है। दरअसल, हमारी बहुत अच्छी दोस्त है। हम दोनों एक दूसरे की बल्लेबाजी के मुरीद हैं। हम दोनों ही खेल का आनंद लेते हैं। शायद इसीलिए हमारी अच्छी पटती है।
मैं अपने दिन की शुरुआत 30 मिनट के मेडिटेशन के साथ करता हूं। इससे मुझे अपनी उर्जा का सही इस्तेमाल करने में काफी मदद मिला है और दिन की प्लानिंग करने में आसानी हो जाती है।
शादी ने मुझे अधिक सामाजिक बना दिया है। पहले मैं बहुत ज्यादा ही शांत रहता था। मैं खुद में ही खोया रहता था। बमुश्किल किसी से बात करता था, राधिका मेरी दुनिया से मुझे बाहर निकलने में मदद की… अब मैं मीडिया से भी मुखातिब होने लगा हूं, पहले मैं इंटरव्यू से दूर भागता था।
यह भी जरुर पढ़िए :-
- यदि मै शिक्षामंत्री होती तो ………..हिंदी निबंध
- यदि मै करोडपती होती तो ……….. हिंदी निबंध
- मेरी प्रिय अध्यापिका पर हिंदी निबंध
- यदि मै वैज्ञानिक होती तो ………… हिंदी निबंध
- अब्दुल कलाम पर हिंदी निबंध