आज मै आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में बताने जा रहा हूं | आपने कभी ब्लॉग्गिंग का नाम सुना है ? अगर हाँ है तो ठीक अगर नहीं है तो आप इस जानकारी को अच्छे से पढ़े ताकि आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छे से समझ में आए | दोस्तों आज हम जानते है की blogging kya hai और ब्लॉग्गिंग से आपका क्या फायदा है | ब्लॉग्गिंग की पूरी जानकारी जानिए |
Blogging Kya Hai जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
मैंने भी ब्लॉग्गिंग की शुरुवात 2017 से की है और मुझे अब ब्लॉग्गिंग करने में बहुत दिलचस्पी होती है क्योंकि मै जब ब्लॉग्गिंग में आया तो मेरे पास सभी टॉपिक्स में कुछ भी knowledge नहीं था लेकिन अब मेरे पास इतना knowledge है के मै अच्छी तरह से दूसरों को समझा सकता हूं |
सभी व्यक्ती कोई न कोई job करते है और वो सभी सबेरे 9.00 बजे घर से निकलते है और शाम के 6.00 बजे के बाद ही घर लौटते है | मुझे लगता है बहोत से लोग अपने job से नाखुश है क्योंकि उन्हें अपने मनपसंद का job नहीं मिलता है और जब कोई work करते है तो इसका credit उनके manager अथवा boss को मिलता है |
Blogging kya hai इसके बारे में जानते है | ब्लॉग्गिंग याने आपकी खुद की website बनाकर उसमे अपना knowledge share करना होता है | आपने एक website or ब्लॉग बना लिया है तो आप उसमे जानकारी लिखकर online share कर सकते हो | इसके बहुत सारे फ़ायदे है, शायद आपको पता नहीं है |
Blogging के जरिये आप अपनी लाइफ बना सकते हो | इस से आपका knowledge बढ़ेगा और फ्यूचर में अगर आप एक success blogger बन जाते हो तो आपको पैसो की कमी कभी भी महसूस नहीं होगी | अब हम जानते है ब्लॉग्गिंग करने के क्या फ़ायदे है |
ब्लॉग्गिंग के क्या फ़ायदे है | The Benefits Of Blogging In Hindi
दोस्तों चलिए अब हम ब्लॉग्गिंग करने के क्या फ़ायदे है इसके बारे में जानते है |
1 ) आपकी Personality Bright होती है
जब आप ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करते हो तो आपका communication सभी users के साथ जुड़ जाता है | आपका comment करने का ढंग बदल जाता है और आप अपने आप में बहुत सारे बदलाव देख पाओगे | आपकी personality develop हो जाती है |
2 ) इस से आप नयी जानकारी सीख सकते हो
ब्लॉग्गिंग के लिए आपको हमेशा online रहके अपना work करना पढता है जिस के लिए आप बहुत सारी website से पता करते हो की कौनसी जानकारी में क्या है और इस से क्या फ़ायदे होनेवाले है या फिर नुकसान होनेवाला है | ये सारी जानकारी आप इस ब्लॉग्गिंग के जरिये सीख सकते हो |
3 ) इस से आप अच्छा लिख सकते हो
आपने ब्लॉग्गिंग की शुरुवात की है और आपको अच्छी तरह से लिखना नहीं आता है फिर भी आप पोस्ट लिखते हो और कुछ दिन बाद आप खुद में improvement देखोगे और सही से लिखना शुरू कर देंगे | कौनसी जानकारी कैसे लिखनी है इसका पता आपको चल जायेगा |
4 ) आप एक अच्छे लेखक बन सकते हो
आप अगर दो साल से ब्लॉग्गिंग कर रहे हो तो आप एक लेखक बन सकते हो | क्योंकि आपके पास दो साल का experience होता है | अब आप कही books भी लिख सकते हो |
5 ) इस से आप पैसे कम सकते हो
ब्लॉग्गिंग से आप पैसे भी कमा सकते हो | ब्लॉग बनाने के बाद आप Google Adsense , Affiliate Marketing, Ad Network से भी पैसे कमा सकते हो | Google Adsense के ads आपके website पर लगाकर आप पैसे कमा सकते हो |
6 ) आप खुश रहेंगे
इस से आपके ऊपर कोई boss का pressure नहीं होता है और अपने काम का भी नहीं होता है जब आपको वक्त मिलता है तब आप ये काम कर सकते हो | लेकिन ऑफिस में आपका जो daily work होता है वो आपको पूरा ख़त्म ही करना पड़ता है |
7 ) आप अपने घरवालोंको time दे पाओगे
जब आप किसी जॉब पर होते हो तो boss का tension होता है और आप घर आने के बाद पूरी तरह से थकावट महसूस करते हो | इस से आप अपने घर में time spend भी नहीं कर पाते हो लेकिन ब्लॉग्गिंग से आपका मन चाहे तब आप घुमने जा सकते हो |
इस तरह से blogging kya hai यह आप अच्छी तरह समझ गए है | आपको यह जानकारी कैसे लगी इसके बारे में हमे जरुर बताइए और इस जानकारी को अपने दोस्तों से share भी कीजिये , धन्यवाद |
यह भी जरुर पढ़े :-
- खेल पर भाषण | Speech On Sports In Hindi
- संगीत पर हिंदी भाषण | Speech On Music In Hindi
- चार दोस्त और शिकारी | The Four Friends And The Hunter Story In Hindi
- राष्ट्रीय पोषण सप्ताह | National Nutrition Week In Hindi
Hello Pramod Bhai . Aapne blogging ke bare me accha likha hai . keep sharing sir
Thanks and always welcome
Badhiya post pramod ji..
Sandeep Kumar,
Thanks site ko visit karne ke liye
Very nice article srushti ji thank for this helpful post.
बहुत अच्छा पोस्ट लिखा है आपने, ब्लॉग्गिंग में मजा ही मजा है ब्लॉग्गिंग के आगे सब काम फैल है, हैप्पी ब्लॉग्गिंग
Thanks, Yes and blogging me paisa hi paisa hai