महात्मा गांधी को पुरे विश्व में राष्ट्रपिता के नाम से जाने जाते है | भारत में उन्हें बापू के नाम से भी जाने जाते है | महात्मा गांधी यह सत्य और अहिंसा के पुजारी थे | भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए इन्होंने अहम् भूमिका निभायी थी | आज हम जानते है महात्मा गांधी के जगप्रसिद्ध सुविचार | Mahatma Gandhi Suvichar महात्मा गांधी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
Mahatma Gandhi Suvichar महात्मा गांधी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
“भूल करने में पाप तो है ही
परंतु उसे छिपाने में उससे भी बड़ा पाप है | “
*****
“अपनी गलती को सुधारना
झाड़ू लगाने के सामान है ,
जो सतह को चमकदार और
साफ़ कर देती है |”
*****
“अगर आप कुछ नहीं करोगे तो
आपके पास कोई परिणाम नहीं होगा |”
*****
“यदि आदमी सीखना चाहे तो हर एक भूल
उसे शिक्षा दे सकती है |”
*****
“कुछ लोग सफ़लता के सपने देखते है
जब की कुछ लोग जागते है और
कड़ी मेहनत करते है |”
*****
“पहले आप पर ध्यान नहीं देंगे ,
फिर वो आप पर हसेंगे ,
फिर वो आपसे लड़ेंगे ,
और तब आप जीत जायेंगे |”
*****
“आप आज जो करते है
उसपर आपका भविष्य निर्भर करता है |”
*****
“एक आदमी अपने विचारो से ही
बनता है ,वो जो सोचता है वही बन जाता है |”
*****
“जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो ,
तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं |”
*****
“खुद में वो बदलाव लाइए जो
आप दुनिया में देखना चाहते है |”
*****
“मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर
आधारित है ,सत्य मेरा भगवान् है और
अहिंसा उसे साकार करने का साधन है |”
*****
“काम की अधिकता नहीं ,
अनियमितता आदमी को मार
डालती है |”
*****
“कमजोर किसी को माफ़ नहीं कर सकते
माफ़ करना मजबूत लोगो की निशानी है |”
*****
“ऐसे जियो की तुम कल मरनेवाले हो ,
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो |”
*****
“ये जरुरी नहीं की इंसान हर दिन मंदिर जाए ,
बल्कि कर्म ऐसे होने चाहिए की इंसान
जहाँ भी जाये वहीं मंदिर बन जाये |”
*****
“कष्ट सहने पर ही हमे अनुभव
होता है ,और दर्द हो , तभी
हम सीख पाते है | “
*****
“मै मरने के लिए तैयार हूँ ,
पर ऐसी कोई वजह नहीं है ,
जिसके लिए मई मारने को तैयार हूँ |”
*****
“अपनी बुराई हमेशा सुने ,
अपनी तारीफ़ कभी न सुने |”
*****
“कायरता से कहीं ज्यादा है ,
लड़ते लड़ते मर जाना |”
*****
“आपकी अनुमति के बिना आपको
कोई दू :ख भी नहीं पहुंचा सकता |”
*****
आज के महात्मा गांधी के जगप्रसिद्ध सर्वश्रेष्ठ सुविचार आपको पसंद आए होंगे , आप इस सुविचार को अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलिए और आपको कैसे लगे इसके बारे में भी हमें बताइए , ताकि और हम अच्छे से लिख सके , धन्यवाद् !
यह भी जरुर पढ़े :-
national father of mahatma gandhi is a great leader of india thanks for the sharing this post
Aman Singh,
Thank you very much for your important comments. Take a moment to visit our blog and once again very very thank’s.