आज की इस कैशलेस में सबसे ज्यादा use होनेवाला वॉलेट है | PAYTM की शुरुवात २०१० में हुई थी |
PAYTM के Founder विजय शेखर शर्मा इन्होंने पहले अपनी E-commerce shopping website बनायीं | PAYTM – काPaytm अर्थ होता है Pay Through Mobile | पेटीएम का ऑफिस नोएड़ा,भारत में है | जब २०१० में इसका उद्घाटन किया तो शुरू में उन्होंने सिर्फ DTH ऑनलाइन रिचार्ज की शुरुवात की थी | धीरे -धीरे उन्होंने ऑनलाइन बिल भुगतान का भी ऑप्शन लाया |
उसके बाद इन्होंने Amazon ,Flipkart, Snapdeal जैसे कंपनी से जुड़ गए | फिर IOS , एंड्राइड के तरफ लोगों की चाहत देखकर खुद का एप्लीकेशन बना दिया |
2014 में, कंपनी ने 40 लाख से अधिक भारत की सबसे बड़ी मोबाइल भुगतान सेवा मंच ‘पेटीऍम वॉलेट’ का शुभारंभ किया। यह सेवा Uber, BookMyShow और MakeMyTrip जैसे इन्टरनेट कंपनियों के पार भुगतान का पसंदीदा तरीका बन गया। अभी 2017 ने Paytm ने Paytm Payment Bank Limited (PPBL) नाम का नया Bank लांच किया है। इसके अतर्गत अब सभी Paytm wallet को Paytm Bank में कन्वर्ट कर दिया जायेगा KYC वेरिफिकेशन के द्वारा|
पेटीएम एप्प भी बनाया गया है जो आज के सभी स्मार्टफ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड, एप्पल, और विंडोज के लिए बनाया गया है। इसमें आप बहुत सारे कैशलेस लेनदेन कर सकते हैं। आप इस एप्प के माध्यम से शौपिंग, ट्रेन और हवाई जहाज के टिकट बुकिंग, मोबाइल और डिश रिचार्ज, फिल्मो का टिकट भी खरीद सकते हैं।
पेटीऍम प्रीपेड मोबाइल, डीटीएच, डाटाकार्ड रिचार्ज, पोस्टपेड मोबाइल, लैंडलाइन, और डाटाकार्ड बिल भुगतान के लिए भारत के सभी राज्यों में सभी मोबाइल ऑपरेटरों के साथ काम करता है। इसने कई राष्ट्रीय बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, और नेटबैंकिंग भुगतान के साथ भागीदारी की है। पेटीऍम उपयोगिता बिल भुगतान के लिए विभिन्न बिलर्स के साथ काम करता है।
भारत में सबसे ज्यादा use में आनेवाला वॉलेट बन गया है |